Monthly Archives: April 2019

कांग्रेस का गरीबों को साल का 72 हजार रुपए!

कांग्रेस का गरीबों को साल का 72 हजार रुपए!
……और वो भी 20 करोड़ से ज्यादा लोगों को!!

आओ इसका मतलब समझते हैं…
🧐 20 करोड़ लोगों को 70 हजार देने के लिए उनकी सरकार को सालाना 15 लाख करोड़ रुपए की जरूरत होगी
🧐 यह रकम या तो उनकी सरकार वर्तमान में चल रही गरीबों को सशक्त बनाने वाली योजनाओं में कटौती कर या मध्यम व उच्च वर्ग पर भारी टेक्स के रूप में या फिर विदेशों से कर्ज उठा कर इकट्ठा की जाएगी
🧐 इन तीनों ही सूरतों में देश की 100% जनता का तेल निकलना तय साथ ही भ्रष्टाचार व मंहगाई चरम पर
🧐 सरकारी सहायता के कारण गरीब या तो काम करेगा नहीं और करेगा तो मजदूरी की मांग अनुचित होगी
🧐 परिणाम स्वरूप उद्योग-धंधे ठप्प व देश के विकास की गति पर विराम
🧐 इसका एक परिणाम समाज में लुट-मारी व बढ़ते आतंकवाद के रूप में भी उभरकर आना निश्चित
😡 कुल मिलाकर आज जो स्थिति पाकिस्तान की विदेशों से भिख मांगने की हो चुकी हैं वहीं दौर भारत को देखने के लिए तैयार हो जाना चाहिए अर्थात देश बर्बाद

जहां तक जनता पर जो बोझ पड़ेगा व तो एक विषय हैं ही साथ ही हमें यह भी समझना चाहिए कि कांग्रेस के लिए “गरीबी” की परिभाषा क्या हैं! *कौन होंगे यह 20 करोड़ गरीब?* वह इसलिए क्योंकि की गरीबी को कांग्रेस ने समयानुसार अपने वोटबैंक के हित में परिभाषित करती रही हैं। यहां पर पुर्व कांग्रेस सरकार के दौरान मनमोहन सिंह ने बयान दिया था कि *”देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का हैं”*, हाल ही में राहुल गांधी का बयान भी चर्चा का विषय बना था कि *”कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी हैं”* और हमें इनकी ही सच्चर कमेटी की रिपोर्ट भी नहीं भूलनी नहीं चाहिए जिसके अनुसार देश के गरीबों में बड़ी संख्या *”अल्पसंख्यक”* समुदाय की हैं। वैसे भी एक बार नहीं, सैकड़ों बार कांग्रेस ने खूल कर हिंदु विरोध में खड़ी नजर आती रही हैं।

अब यह समझते हैं कि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए एसी योजना का लालच क्यों दे रही हैं…
🤨 यह तो आज एक खुला सच सिद्ध हो चुका हैं कि वर्तमान कांग्रेस को देश की कोई चिंता नहीं
🤨 आज इन्हें भारत से भी अधिक मोह भारत के शत्रुओं जैसे पाकिस्तान, चीन व आतंकवादियों से हैं
🤨 इनके लिए भारत का विकास असहनीय तथा भारत की बर्बादी के लिए ये सदैव उत्सुक हैं
🤨 इनके लिए सबसे बड़ा खतरा सिमा पार का आतंकवाद नहीं बल्कि “हिंदू आतंकवाद” हैं

मोदी सरकार ने हर वह कदम उठाए हैं जिससे गरीबों के हाथ मजबूत हो जैसे पारिवारिक बिमारी से निपटने के लिए आयुष्मान-भारत योजना, धंधा करने के लिए स्टार्टअप इंडिया, खेती में खाद-बीज के लिए किसानों के खाते में सीधे पैसा… लेकिन मोदी सरकार ने एसा एक भी कदम नहीं उठाया जिससे गरीब काम-चोर बने या आलसी बने, क्योंकि _कोई भी माता पिता अपनी संतान के लिए उसे हर वह सुविधा उपलब्ध कराने की जरूर सोचता हैं जिनसे उनका भविष्य बनें लेकिन कभी उनमें निकम्मापन आए एसा आराम देने की नहीं सोचेगा_।

#जागो_और_जगाओ, #देश_बचाओ

।। वंदेमातरम् ।।