Tag Archives: मुहूर्त प्रथा

मुहूर्त प्रथा का विरोध क्यों

*फिर वही वामपंथी एजेंडा….!!!*

_*आपने भी रक्षाबंधन पर भद्रा न पालने के संदेश देखें होंगे।*_

खैर, भद्रा पालना अथवा न पालना, यह ज्योतिष-शास्त्र विशेषज्ञ विस्तार से बता सकता हैं। किंतु “विशेष” त्योहार मनाते समय या कोई भी शुभ कार्य आरंभ करते समय मुहूर्त देखने का विधान शास्त्रों में प्रमाणित रूप से स्पष्ट किया गया हैं।

आज मुहूर्त को मानने की प्रथा की अवहेलना करना ठिक वैसे ही हैं जैसे कभी हमने आयुर्वेद व योग को नकार  दिया व तत्पश्चात् विदेशीयों ने इस पर अपना सिक्का जमाने की भरपुर षड्यंत्र किया। वह अलग बात हैं कि भारत समय पर जागृत हो गया।

ध्यान रहे कि, श्री राम जी ने भी मुहर्त देखकर लंका विजय के लिए सेना रवाना की थी।

ग्रह नक्षत्र और मुहर्त… सनातन की ही उपलब्धियां हैं यदि हम ही नकार देंगे तो कोन विस्वास करेगा। और यह भी संभव हैं कि पश्चिमी देश इन शास्त्रों को किसी और रूप में ला कर अपना सिक्का जमाने लगे।

अपनी संस्कृति, अपनी धरोहर 

#राष्ट्र_रक्षक